011 2956 4299

rkvidyaniketan@gmail.com

SPG Quarters, Sector 4 Pushp Vihar, New Delhi 110017

07:30 - 16:00

Monday to Saturday

123 456 789

info@example.com

Goldsmith Hall

New York, NY 90210

07:30 - 19:00

Monday to Friday

Loading Events

« All Events

  • This event has passed.

गीले कचरे को खाद बनाने की प्रक्रिया

16/11/2022 @ 8:00 am - 5:00 pm

गीले कचरे को खाद बनाने की प्रक्रिया
(wet waste to compose )
आज दिनांक 16 /11 /2022 को राधा कृष्ण विद्या निकेतन विद्यालय में रोटरी क्लब वसंत कुंज के सौजन्य से श्रीमान आलोक वार्ष्णेय जी एवं श्रीमती सीमा वार्ष्णेय जी द्वारा अपने शहर को और देश को स्वच्छ रखने के लिए किस प्रकार गीले कूड़े को खाद में परिवर्तित किए जाए इस विषय पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती ममता शर्मा जी की उपस्थिति में सभी आचार्यों की एक कार्यशाला आयोजित की गई ।

कूड़ा क्या है? घरेलू कूड़े में लगभग 80% जैविक कूड़ा हमें प्रकृति से प्राप्त होता है। यह सब्जियों फलों के छिलके, कागज, खराब खाना, सूती कपड़ा, इत्यादि ।यही कूड़ा अगर कुछ इस तरीके से डिस्पोज ना किया जाए तो हमारी यह समस्या बन जाता है तथा बीमारियों व कीटाणुओं का घर होता है ।20% कूड़ा सूखा अजैविक कूड़ा होता है यदि इस गीले कूड़े से हम घर पर ही खाद बनाकर पर्यावरण और अपने वातावरण को स्वच्छ रखने में सहायक बन सकते हैं ।तो रोज की दिनचर्या में से केवल 2 मिनट का समय निकाल कर निम्न तरीके से हम गीले कूड़े को खाद में परिवर्तित कर सकते हैं –
पूरे दिन का गीला कूड़ा एक डब्बे में एकत्रित करें
बिन की जाली के ऊपर कागज की तह लगाएं।
इसके ऊपर दिन भर का एकत्र किया हुआ गीला कूड़ा डालें ।
स्प्रे की एक परत कूड़े पर छिड़के।
बिन के ढक्कन को कसकर बंद कर दें ।
बिन के इस प्रक्रिया को तब तक दोहराएं जब तक कि बिन पूरा न भर जाए।
लगभग दो महीनों के बाद तैयार गिली खाद को मिट्टी अथवा तेज धूप में सुखा दें आपकी गीले कचरे से बनी खाद तैयार है।

See on Facebook

Details

Date:
16/11/2022
Time:
8:00 am - 5:00 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *